“महिलाओं को घर मे क्या काम होता है ?” कई निम्न बुद्धि वाले पुरूष अक्सर यह बात बोलते है। इन्ही बात का उत्तर देते हुए केरल के 9वी कक्षा के छात्र आजुनाथ ने ऊपर दिए हुई पेंटिंग बनाई है । इस पेंटिंग से प्रभावित होकर केरल सरकार ने टेक्स बुक के कवर पेज के रूप मे छाप ने का निर्णय किया है ।
